hotshot: 5 गलतियाँ जो लड़के अक्सर सेक्स करते समय के करते हैं!

Thursday, 7 December 2017

5 गलतियाँ जो लड़के अक्सर सेक्स करते समय के करते हैं!

COPY CODE SNIPPET सेक्स के समय हर कोई अपनी पार्टनर को संतुस्ट करने की कोशिश करता है लेकिन लड़के कुछ ईएसआई गलतियाँ कर बैठते हैं जिसकी बजह से वो अपने पार्टनर को संतुस्ट नहीं पते हैं उसमें से 5 ईएसआई गलतियाँ हम आपको बटने जा रहे है जो पुरुष हमेसा करते हैं लेकिन इस पोस्ट को पड़ने के बाद आप नहीं करेंगे हम इस यकीन के साथ ये पोस्ट आपके लिए लिखा रहे हैं| १.फोरप्ले भी जल्दबाजी में एक बात हमेशा याद रखें, फोरप्ले में आप जितना ज्यादा वक्त बिताएंगे, उन खास पलों के दौरान आप उतना ही इंजॉय करेंगे। अपने पार्टनर को किस करके, उसके खास अंगों को स्पर्श करके आप भरपूर आनंद पाने में न सिर्फ उनकी, बल्कि खुद की भी मदद कर रहे होते हैं। एक अच्छे फोरप्ले सेशन के बाद ही आगे बढना चाहिए जिससे की आपके पार्टनर का छे से मूड बन जाए| 2.उन्हें एक नर्म अहसास भी दें कुछ मर्दों को लगता है कि वे सेक्स के दौरान जितना कठोर होंगे, उनकी पार्टनर को उतना ही आनंद आएगा। कभी-कभी ऐसा हो सकता है, पर अक्सर महिलाएं उन खास पलों को दिल की गहराइयों तक महसूस करना चाहती हैं। शुरुआत आराम से ही करें, और उनकी पसंद पूछते रहें। अगर उन्हें कुछ और चाहिए होगा, तो वे बताएंगी ही। ३.हमेसा पूरी बॉडी को ध्यान में रखें अगर आप चाहते हैं कि आपकी पार्टनर आपसे खुश रहे, तो सेक्स करते हुए आपको उनके पूरे शरीर का ध्यान रखना चाहिए। गर्दन और जांघों के अलावा कई और ऐसे बॉडी पार्ट्स होते हैं, जो उनकी एक्साइटमेंट को टॉप लेवल तक ले जाते हैं। उन पार्ट्स को इग्नोर न करें। 4.सेक्स दोरान कोई फिक्र न करें सेक्स के दौरान किसी भी चीज की फिक्र में ही न लगे रहें। बस उस समय एक ही बात याद रखें, आप जितना ज्यादा ध्यान अपने पार्टनर की तरफ लगाएंगे, उन्हें उतना ही आनंद प्राप्त होगा। उन खास पलों को पूरी तरह इंजॉय करें। 5.रफ तरीकों का ज्यादा उसे न करें ऐसा नहीं कि उन्हें आपका रफ तरीका पसंद नहीं आएगा, पर उनकी और उनके शरीर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ही आगे बढ़ें। लेकिन आपको ज्यादा रफ भी नहीं होना चाहिए। रफनेस के बाद उनको अपनी नरमी का अहसास कराकर आप उनका दिल जीत सकते हैं। source

No comments:

Post a Comment