hotshot: क्या हैं वियाग्रा के फायदे और नुकसान आप भी जानिए ?

Sunday, 3 December 2017

क्या हैं वियाग्रा के फायदे और नुकसान आप भी जानिए ?

वियाग्रा आज कल हर नोजवान इसका नाम तो सुन ही चुका है बहुत से लोग इसे यूज़ भी करते हैं लेकिन उनको इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं होती हैं अगर आप भी कभी वियाग्रा यूज़ कर चुके हैं या लाइफ में कभी उसे करना चाहते हैं तो ये खबर आपको जरुर पड़नी चाहिए आज हम आपको वियाग्रा के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी देंगे. वियाग्रा को आमतोर पर उत्तेजना बदने के लिए प्रयोग किआ जाना है.पुरुषों या महिलाओं को किसी भी कारण से शारीरिक सम्‍बंध में रूचि नहीं रह जाने पर, भी इसका उपयोग किया जाता है वियाग्रा के प्रभावों को जानने के लिए शोध अब भी जारी हैं. वियाग्रा दिमाग पर असर डालती है जिससे महिला या पुरूष को अपने साथी का स्‍पर्श अच्‍छा लगने लगता है. उन्‍हें अंदर से इच्‍छा होने लगती है और वे सिर्फ उसी दिशा में सोचने लगते हैं. कई महिलाओं में तनाव या किसी अन्य कारण से शारीरिक सम्बन्ध बनाने की इच्छा नहीं रह जाती है, ऐसे में फीमेल वियाग्रा का उपयोग किया जाता है लेकिन वियाग्रा के साइडइफ़ेक्ट भी बहुत हो सकते हैं. क्या-क्या साइडइफ़ेक्ट हो सकते हैं: ज्यादा वियाग्रा लेने से लीवर सम्बन्धित समस्याएँ भी हो सकती है. ज्यादा वियाग्रा लेने से सुनने में भी समस्या हो सकती है. वियाग्रा के कारण सिर दर्द की समस्या भी हो सकती है. लम्बी अवधि तक वियाग्रा लेने से सेक्‍स के दौरान चक्कर आना, सीने में दर्द आदि की समस्या हो सकती है.ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करें. नियमित वियाग्रा लेने से आपके चेहरे की चमक फीकी पड़ सकती है और असमय झुर्रियाँ भी पड़ सकती है. अगर वियाग्रा के उपयोग से आपके स्तम्भन (इरेक्शन) की अवधि ज्यादा बढ़ गई हो, तो आपको तुरंत डॉक्टर से सम्पर्क करना चाहिए. इससे पहले कि स्थिति और ज्यादा बिगड़ जाए. वियाग्रा के ज्यादा उपयोग से एलर्जी की समस्या भी हो सकती है. इससे आपको सूजन की समस्या भी हो सकती है अगर आपको दिल से सम्बन्धित कोई भी समस्या है, तो वियाग्रा लेना आपके लिए खतरनाक हो सकता है. पर्सनल सलाह किसी भी नार्मल सेक्स समस्या से डरकर आप वियाग्रा का उसे अर्ना स्टार्ट न करें अगर आपको कोई सेक्स समस्या है तो आप पहले डॉक्टर से कांटेक्ट करें

No comments:

Post a Comment