Thursday, 7 December 2017
ये फल आपकी सेक्स पॉवर को कई गुना बड़ा सकते हैं!
अगर आप अपनी सेक्स पॉवर बदने के चक्कर में बहुत से बैद हाकिमो के पास चक्कर लगा चुके है लेकिन फिर भी फायदा मिलने का कोई फायदा नहीं मिला है तो आज हम आपको 7 ऐसे फलों के नाम बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपनी सेक्स पॉवर को कई गुना तक बड़ा सकते हैं.
1. छुहारे- चार-पांच छुहारे, दो-तीन काजू और दो बादाम को 300 ग्राम दूध में खूब अच्छी तरह से उबालकर तथा पकाकर दो चम्मच मिश्री मिलाकर रोजाना रात को सोते समय लेना चाहिए। इससे यौन इच्छा और काम करने की कई गुना तक शक्ति बढ़ती है।
2. जायफल – 15 ग्राम जायफल, 20 ग्राम हिंगुल भस्म, 5 ग्राम अकरकरा और 10 ग्राम केसर को मिलाकर बारीक पीसें। इसके बाद इसमें शहद मिलाकर इमामदस्ते में घोटें। उसके बाद चने के बराबर छोटी-छोटी गोलियां बना कर रख लें और रोजाना। रोजाना रात को सोने से 2 पहले 2 गोलियां गाढ़े दूध के साथ सेवन करें। इससे शिश्न (लिंग) का ढ़ीलापन दूर होता है तथा नामर्दी दूर हो जाती है।
३. त्रिफला – एक चम्मच त्रिफला के चूर्ण को रात को सोते समय 5 मुनक्कों के साथ लेना चाहिए तथा ऊपर से ठंडा पानी पिएं। यह चूर्ण पेट के सभी प्रकार के रोग, स्वप्नदोष तथा वीर्य का शीघ्र गिरना आदि रोगों को दूर करके शरीर को बहुत मजबूती प्रदान करता है।
4.लहसुन- 250 हराम लहसुन पिस ले उसके बाद उसमे 70 मिली शहद मिला कर एक साफ शीशी में रख लें. और उसे किसी अनाज के बीचो बीच मिला रख उसे लगभग १ महीने बाद निकालें और फिर उसमे से 10 -10 गयम रोज सुबह खाने से पहले लें कुच्छ ही दिनों में आप अपनी सेक्स पॉवर को कई गुना ज्यादा पाएँगे.
5.सफेद मूसली – सालम मिश्री, तालमखाना, सफेद मूसली, कौंच के बीज, गोखरू तथा ईसबगोल- इन सबको समान मात्रा में मिलाकर बारीक चूर्ण बना लें। इस एक चम्मच चूर्ण में मिश्री मिलाकर सुबह-शाम दूध के साथ पीना चाहिए। यह वीर्य को ताकतवर बनाता है तथा सेक्स शक्ति में अधिक करता है।
6.इमली- आधा किलो इमली के बीज लेकर उसके दो अलग - अलग हिस्से कर दें। इन बीजों को तीन दिनों तक पानी में भिगोकर रख लें। इसके बाद छिलकों को उतारकर बाहर फेंक दें और सफेद बीजों को खरल में डालकर लें फिर इसमें आधा किलो पिसी मिश्री मिलाकर कांच के खुले मुंह वाली एक चौड़ी बोतल में रख लें। आधा चम्मच सुबह और शाम के समय में दूध के साथ लें। इस तरह से यह उपाय वीर्य के जल्दी गिरने के रोग तथा संभोग करने की ताकत में बढ़ोतरी करता है.
7.सेब- एक सेब में जितनी हो सके उतनी लौंग लगा दीजिए। इसी तरह का एक अच्छा सा बड़े आकार का नींबू ले लीजिए। इसमें जितनी ज्यादा से ज्यादा हो सके, लौंग लगाकर
दोनों फलों को एक सप्ताह तक किसी बर्तन में ढककर रख दीजिए। एक सप्ताह बाद दोनों फलों में से लौंग निकालकर अलग-अलग बोतल में भरकर रख लें। पहले दिन नींबू वाले दो लौंग को बारीक कूटकर बकरी के दूध के साथ सेवन करें। इस तरह से बदल-बदलकर 40दिनों तक 2-2 लौंग खाएं। यह एक तरह से सेक्स क्षमता को बढ़ाने वाला एक बहुत ही सरल उपाय है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment